Friday, August 29, 2025

ऐतिहासिक विकास कार्य का लोकार्पण। 80वां मिनी टुयूबेल का हुआ लोकार्पण जन-जन को हुआ समर्पित।

ऐतिहासिक विकास कार्य का लोकार्पण।
80वां मिनी टुयूबेल का हुआ लोकार्पण जन-जन को हुआ समर्पित
वाराणसी शहर दक्षिणी विधानसभा के लोकप्रिय विधायक/पूर्व राज्यमंत्री मा. डा नीलकंठ तिवारी जी ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र के पितृकुंड वार्ड संख्या-86 में लहंग बाबा मंदिर के पास 80वां मिनी टुयूबेल का लोकार्पण किया और क्षेत्र वासियों को समर्पित किया।
लगातार माननीय विधायक जी विकास कार्यों में लगे है। चाहे स्वास्थ्य की बात हो चाहे सड़क, पानी, बिजली की। विधानसभा के सभी क्षेत्रों और वार्डों में लगातार विकास के कार्य जारी है।
कर्तव्यों के माध्यम से विकास की ओर शहर दक्षिणी विधानसभा।
आज इस कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष श्री गोपाल जी गुप्ता जी, पार्षदद्वय श्री संजय केशरी जी, श्री अनन्त राज गुप्ता जी, श्री इंद्रेश सिंह जी, श्री अमरेश गुप्ता जी, श्री सरवन कुमार गुप्ता जी, श्री मनीष जी, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री शिव प्रसाद सिंह जी, श्री ओम प्रकाश शास्ञी जी, महानगर मीडिया प्रभारी ( कि. मो.) लव कुमार यादव जी वार्ड अध्यक्ष/सचिव श्री सौरभ श्रीवास्तव जी, श्री गोपाल चौरसिया जी, सेक्टर संयोजक राजकुमार चौरसिया जी सहित सम्मानित बूथ अध्यक्ष गण, सम्मानित कार्यकर्ताओं एवं आम जनमानस की उपस्थिति रही

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir