ट्रैक्टर के धक्के वाइक सवार की मौत।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत कसया रोड पर बेलन नदी से 500 मीटर पहले ट्रैक्टर के धक्के से बाइक सवार 21 वर्षीय मनतोष पुत्र बब्बू निवासी ग्राम यमाशोकर थाना शाहगंज की बुधवार की शाम लगभग 7.30 बजे मौत हों गई।जब तक आस पास के लोग मौके पर पहुंचते तब तक ट्रैक्टर चालक फरार हो गया।ग्रामीणों के सूचना पर कर्मा थाना के वरिष्ठ उप निरीक्षक विमलेश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर अग्रिम कार्यवाही में जुट गए।परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं।मृतक मनतोष अभी अविवाहित बीए का छात्र था।मौत की सूचना पाते ही परिजनों में कोहराम मच गया।