उप जिलाधिकारी राजातालाब ने वैक्सीनेशन सेंटर का किया निरीक्षण
रोहनिया-उपजिलाधिकारी राजातालाब सिद्धार्थ यादव ने मंगलवार को जख्खिनी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीनेशन सेन्टर तथा निर्माण हो रहे ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। तहसीलदार राजातालाब योगेंद्र शरण शाह और नायब तहसीलदार नीरज कुमार द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेवापुरी और स्वास्थ्य उपकेन्द्र गोराई में वैक्सीनेशन के दौरान निरीक्षण किया गया। तहसीलदार (न्यायिक) राजातालाब और नायब तहसीलदार आकृति श्रीवास्तव द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मिसिरपुर तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जगरदेवपुर में वैक्सीनेशन के दौरान निरीक्षण किया गया। साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिये गये।