Friday, August 29, 2025

अब का खवाई हो सब्जी बड़ी महंगा बा, सब्जियों के दाम आसमान पर, सब्जी खरिदने से पहले लोग देख रहे हैं जेब, सब्जी के हिसाब से पैसा पड़ जा रहा है कम,

अब का खवाई हो सब्जी बड़ी महंगा बा, सब्जियों के दाम आसमान पर, सब्जी खरिदने से पहले लोग देख रहे हैं जेब, सब्जी के हिसाब से पैसा पड़ जा रहा है कम,

महंगाई हुआ बेकाबू, आम आदमी के थाली से सब्जी हुआ गायब

चुनाव के पहले भी था महंगाई, अब हो चुका है बेकाबू

सोनभद्र

सब्जियों के दाम आसमान छू रहा है, दुकान पर जाने के बाद सोच में पड़ जा रहे हैं लोग कि क्या खरीदें, इस भीषण गर्मी में जहां निबू की जरुरत ज्यादा पड़ती है। वहीं निबू आज दवा का रूप ले लिया है। ₹2 में बिकने वाला निबू आज ₹10 रुपए बिक रहा है।10 वाले नीबू में रस ही नहीं है। अच्छे नीबू के लिए 12 से ₹15 का भुगतान करना पड़ रहा है। वही सब्जियों के दाम क्रमशः बैगन 20 से ₹35, हरा मिर्ची ₹30, खीरा 20 से ₹25,परवर 100 से ₹125, कटहल ₹40, मूली ₹30, प्याज ₹20, आलू ₹15, नेनुआ ₹50, भिंडी ₹70, करेला चलानी ₹50, देसी ₹80, प्रति केजी सब्जियां बिक रहीं है। जो आम आदमी के बजट से बहुत दूर हो चुका है। वही हम फलों की बात करें तो केला 60 से ₹70 प्रति दर्जन, सेव 80 से ₹90 प्रति केजी, संतरा भी सेव से पीछे नहीं है, अंगूर भी 80 से ₹90 प्रति केजी, अनार भी शतक लगा चुका है।😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂

कारण चाहे जो भी हो, लेकिन आम आदमी ऐसा कभी नहीं सोचा होगा कि चुनाव बाद महंगाई इस कदर सुरसा की तरह मुंह फाड़ती चली जाएगी। आज स्थिति यहां तक पहुंच चुका है। कि 70% आम आदमी की थाली से शब्जी गायब हो चुका है। जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। इस महंगाई के जिम्मेदार कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं। सत्ताधारी सांसद, विधायक व मंत्रीयो तक की जुबान बंद हो चुके हैं। सब्जी खाना आम आदमी के बस से बाहर हो चुका है। आम आदमी के जेब पर बहुत ज्यादा बल पड़ रहा है। आम जनमानस में चर्चाओं का बाजार गर्म है कि अभी यह हाल है आगे कैसे चलेगा? इस महंगाई के कारण छोटे छोटे दुकानदार सबसे अधिक प्रभावित हैं। यदि महंगाई पर शीघ्र काबू नहीं पाया गया तो बेरोजगारी बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी। जिसका परिणाम आने वाले दिनों में किसी के हक में अच्छा नहीं होगा।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir