Friday, August 29, 2025

सुप्रीम कोर्ट के बाहर आग लगाने वाले पीड़ित की मौत

सुप्रीम कोर्ट के बाहर आग लगाने वाले पीड़ित की मौत

BSP सांसद अतुल राय पर रेप का आरोप लगाने वाली पीड़िता का साथी था, दोनों ने एकसाथ कोर्ट के बाहर लगाई थी आग; इलाज के दौरान युवक ने तोड़ा दम

 

 

उत्तर प्रदेश के मऊ के घोसी से BSP सांसद अतुल राय पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला के साथी ने दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में दम तोड़ दिया। महिला और उसके साथी ने सोमवार 16 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट के बाहर आग लगाकर जान देने की कोशिश की थी। दोनों को गंभीर हालत में राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शनिवार को युवक की मौत हो गई। महिला की हालत भी गंभीर बताई जा रही है।

*सोशल मीडिया पर किया था LIVE*

सांसद पर रेप का आरोप लगाने वाली पीड़िता और उसके साथी ने 16 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट के बाहर खुद को आग लगाने से पहले LIVE वीडियो बनाया था। इसमें दोनों ने कहा था कि वह लोग सरकारी तंत्र से प्रताड़ित होने के बाद बुरी तरह से निराश हो गए हैं। अतुल राय ने अपने रसूख का इस्तेमाल करते हुए खूब प्रताड़ित किया।

पीड़िता के दोस्त ने कहा, ‘उन लोगों ने पैसों के प्रलोभन को त्याग कर, भूखे, प्यासे रहकर अतुल राय के खिलाफ कानूनी लड़ाई को कायम रखा था, ताकि कानून और पुलिस व्यवस्था में लोगों का विश्वास बढ़े। अब वह लोग एक नेक्सस के जाल में फंस गए हैं। हम लोगों के पास भी अगर राजनीतिक आश्रय होता तो शायद हमें इस कदर परेशान नहीं होना पड़ता।’
रिटायर्ड IPS अमिताभ ठाकुर पर भी लगे थे गंभीर आरोप

रिटायर I P S अमिताभ ठाकुर को हाउस अरेस्ट करने पहुंची पुलिस अफसर

 

रिटायर आईपीएस अमिताभ ठाकुर पर रेप पीड़िता ने रेप के आरोपी BSP सांसद अतुल राय का साथ देने का आरोप लगाया है। पीड़िता और उसके दोस्त ने वीडियो में कहा था कि जब ये मामला कोर्ट में विचाराधीन था, तब अमिताभ ठाकुर ने इसमें हस्तक्षेप किया और अतुल राय का समर्थन किया। 10 मिनट का वीडियो रिकॉर्ड करने के दौरान ही पीड़िता और उसके दोस्त ने सुप्रीम कोर्ट के बाहर आग लगाकर खुद की जान देने की कोशिश की थी। इसमें इलाज के बाद युवक की मौत हो गई है। उधर, शनिवार की सुबह ही लखनऊ पुलिस ने रिटायर्ड IPS अमिताभ ठाकुर को हाउस अरेस्ट कर लिया। उनसे इस मामले में पूछताछ चल रही है।

UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir