जनप्रतिनिधियों की मेहरबानी से राजातालाब में खुले हैं नरक के द्वार….
राजातालाब के पंचक्रोशी मार्ग, रथयात्रा मार्ग और राजमार्ग में डूब रहे लोग,
हाकिम और जन-प्रतिनिधि की लापरवाही और अकर्मण्यता का खामियाजा भुगत रहे लोग
यह तस्वीर अपना दल एस का दामन छोड़कर भाजपा में गए विधायक के सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के राजातालाब की है। हाल देखिए,और तय करिए हमें कौन डूबा रहा है??
जलजमाव की भीषण समस्या से जूझ रहे लोग पूछ रहे कि यह जनप्रतिनीधि आखिर जनता जनार्दन के किस मर्ज की दवा हैं?
काश! बंद गाड़ियों में शीशा चढ़ा कर इस नरक से गुजरने वाले इन जन-प्रतिनिधियों की आंखों से जिस तरह शरम का पानी उतर गया है, इन सड़कों पर से भी उतर जाए, यहां के लोगों को अब इसी दिन का इंतजार है!! अब देखना है कब तक नींद से अधिकारी और माननीय जागते हैं??
छह साल में राजातालाब में एक नाला तक नहीं बन सका. सड़क पर जलजमाव से लोग परेशान हैं.
संवाददाता आशीष मोदनवाल