वाराणसी (संवाददाता)। चिरईगॉव विकास
खण्ड के रामपुर ढाब में गुरुवार
को भारोत्तोलन प्रतियोगिता में
बीरेन्द्र उर्फ कल्लू पाण्डेय ने प्रथम
स्थान पाकर विजेता घोषित हुए।
रामपुर ढाब में गुरुवार को 120
किलोग्राम की नाल उठाने की
प्रतियोगिता आयोजित की गई थी।
जिसमें कयी पहलवानो ने जोर
आजमाया। ग्राम सभा कैली जिला
चन्दौली निवासी बीरेन्द्र पाण्डेय
उर्फ कल्लू ने 120 किलोग्राम की
पत्थर की नाल को 7 सेकेंड तक
एक हाथ से ताने रहे। उन्हें प्रथम
स्थान पाने पर प्रतियोगिता में
उपस्थित मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री बीरेन्द्र सिंह के भाई नवीन सिंह ने एक हीरो पैशन प्रो मोटरसाइकिल व एक गदा देकर सम्मानित किए। वही दुसरा स्थान पाए सराय पकवान जिला चन्दौली निवासी मुलायम खरवार को 25 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी गई। कार्यक्रम का संचालन रामबाबू सिंह ने किया। रेफरी राजन सिंह चंदेल रहे। इस अवसर पर गोबरहाँ overline q के वर्तमान प्रधान प्रतिनिधि हंसराज यादव, पूर्व प्रधान गुलाब यादव, राहुल यादव, फुलबहार उर्फ अंकित यादव, मोहित सिंह सहित भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।