जिला पंचायत अध्यक्ष ने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया उद्घाटन
शिविर में मरीजों को निःशुल्क जांच,परामर्श व दवा वितरण
रोहनिया-नगर पंचायत गंगापुर स्थित मोतीकोट रोड पर रविवार को भारतीय जन कल्याण संगठन एवं श्री हरि मेटरनिटी होम द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया।शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या तथा विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख काशी विद्यापीठ प्रतिनिधि प्रवेश पटेल ने संयुक्त रूप से भगवान धन्वंतरि देव के चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद दीप प्रज्वलन कर उद्घाटन किया। शिविर में आए हुए अतिथियों को निदेशक डॉ विपिन बिहारी सिंह तथा डॉ रेनू सिंह ने माल्यार्पण कर अंग वस्त्र के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।शिविर के दौरान डॉ विपिन बिहारी सिंह,डॉ रेनू सिंह,डॉ आर के वर्मा द्वारा क्षेत्र से आए हुए पुरुष तथा महिलाओं सहित कुल 450 लोगो को निःशुल्क परामर्श व शुगर जांच तथा दवा वितरण किया गया।
शिविर में राष्ट्रीय सलाहकार एवं प्रबंधक शशांक सिंह तथा प्रमोद पटेल,अनिल चौरसिया,संजय सिंह,योगेश केशरी इत्यादि लोगों का विशेष सहयोग रहा।
UP 18 NEWS से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट