पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा की माँग, मुफ़्त जाँच, टीका, एवं मुफ़्त इलाज हो…….. पवन कुमार सिंह एडवोकेट
रावर्ट्सगंज (सोनभद्र)
26 अप्रैल 2021 पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा के संगठन प्रमुख पवन कुमार सिंह एडवोकेट ने एक विज्ञप्ति में कहा कि कोरोना के भयावह काल चल रहा है न ऑक्सीजन,न बेड,न दवाई,सीधे दुनिया से विदाई हो रही है लेकिन चुनाव अभियान पूरे जोर शोर से जारी है ! उत्तर प्रदेश व देश दवाओं व ऑक्सीजन तक के लिए तड़प रहा है, जनमोर्चा की माँग है कि मुफ़्त जाँच
मुफ़्त टीका, मुफ़्त इलाज हो।
यहां हर नागरिक का मौलिक अधिकार है। आगे पूर्वांचल राज्य जन मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता काकू सिंह ने उप्र सरकार से मांग की कि सरकार को तत्काल कोरोना पीड़ितों के लिए घरों पर ऑक्सीजन का प्रबंध सुनिश्चित करना चाहिए
मरीज़ तो मरीज़ है चाहे वह घर पर हो या अस्पताल में कोरोना महामारी से देश भर में लोग बेहाल हैं, वहीं कुछ के सिलेंडर और रेमडेसिविर जैसी दवाओं की कालाबाजारी से जेबें भर कर मानवता को शर्मसार कर रहे हैं. पिछले दो दिन से देश के कुछ हिस्सों में सरकारी अस्पतालों से ऑक्सीजन सिलेंडर, रेमडेसिविर, वैक्सीन की लूट और चोरी की घटनाएं भी सामने आई हैं. इन पर कानूनी कार्रवाई किया जाएगा।
Ttm news se Anand Prakash Tiwari ki report