Friday, August 29, 2025

तहसील बाउंड्री के पीछे वकील का मिला शव। 

तहसील बाउंड्री के पीछे वकील का मिला शव।

 

 

चन्दौली ब्यूरो / मुग़लसराय तहसील के बाउंड्रीवाल के पीछे 60 वर्षीय मानसिंह नामक अधिवक्ता का शव मिलने से तहसील कर्मचारियों व वकीलों में हड़कंप मच गया।सूचना पर मौके पर पहुंची अलीनगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के लख्मीपुर कैथापुर,‌‌निवासी मानसिंह रोज के भांति मुगलसराय तहसील कचहरी गये थे।शौच आदि के लिए कचहरी बाउन्ड्री के पीछे गए। तभी संभवतः हार्ट अटैक होने से वही जमीन पर गिर गए और उनकी मौत हो गई। गांव के छोटे लड़के बाउंड्री एक पीछे खेलने गए। तभी उन्हें एक व्यक्ति अवधे मुंह गिरा देखकर भाग गए। बच्चों ने इसकी जानकारी गांव वालों को दी। ग्रामीणों की सूचना पर तहसील के कर्मचारी वह वकील मौके पर पहुंच गए।इस बाबत अलीनगर थाना प्रभारी सतेंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि अधिवक्ता की मौत किन परिस्थितियों में हुई पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही इसका पता चल सकेगा।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir