Friday, August 29, 2025

*पुलिस उप महानिरीक्षक विन्ध्यांचल परिक्षेत्र मीरजापुर रामकृष्ण भारद्वाज द्वारा किया गया जनपद सोनभद्र का वार्षिक निरीक्षण/भ्रमण-*

*पुलिस उप महानिरीक्षक विन्ध्यांचल परिक्षेत्र मीरजापुर रामकृष्ण भारद्वाज द्वारा किया गया जनपद सोनभद्र का वार्षिक निरीक्षण/भ्रमण-*

*आगमन, सलामी एवं पुलिस कार्यालय निरीक्षण/भ्रमणः-*
सोनभद्र
पुलिस उप महानिरीक्षक, विन्ध्यांचल परिक्षेत्र मीरजापुर, रामकृष्ण भारद्वाज महोदय के जनपद के वार्षिक निरीक्षण/भ्रमण के दौरान सर्वप्रथम महोदय द्वारा पुलिस लाइन चुर्क, सोनभद्र में गार्द की सलामी ली गयी । तदोपरान्त उनके द्वारा पुलिस लाइन स्थित पुलिस कार्यालय के समस्त शाखाओं जैसे पत्र व्यवहार शाखा, आंकिक शाखा, अभियोजन शाखा, अपराध शाखा आदि का निरीक्षण किया गया । इस दौरान सम्बंधित शाखा प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । इसके उपरान्त महिला प्रकोष्ठ, विशेष जांच प्रकोष्ठ डीसीआरबी व क्षेत्राधिकारी नगर व सदर पेशी आदि का भी निरीक्षण कर अभिलेखों के सम्बंध में जानकारी की गयी तथा सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । इस दौरान पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र, अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी ओबरा, क्षेत्राधिकारी चुनाव, सहित समस्त शाखा प्रभारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

*पुलिस पेंशनर्स की मीटिंगः-*
इसके उपरान्त पुलिस लाइन में पुलिस पेंशनर्स की मीटिंग की गयी जिस दौरान पुलिस पेंशनरों को महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी तथा उनके द्वारा जो भी समस्याएं बतायी गयी उनके निस्तारण एवं समाधान हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया ।

*अपराध समीक्षा गोष्ठीः-*
इसके उपरांत जनपद में अपराध नियंत्रण/कानून व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस उप महानिरीक्षक की अध्यक्षता में पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सोनभद्र सहित जनपद के समस्त अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारियों के साथ अपराध एवं कानून व्यवस्था के सम्बंध में समीक्षा गोष्ठी की गई । गोष्ठी के दौरान दौरान थाना समाधान दिवस व तहसील दिवस पर विशेष ध्यान देने, जमीन सम्बन्धित विवाद में पुलिस व राजस्व की टीम द्वारा संयुक्त रुप से मिलकर विवाद को निस्तारित कराने व वन विभाग के जमीन सम्बन्धित मामले में पुलिस, राजस्व व वनविभाग को मिलकर काम करने के सम्बंध में विस्तृत रुप से चर्चा की गयी । इसके अलावा अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं जैसे माननीय न्यायालय, शासन व उच्चाधिकारीगण के आदेशों/निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन कराने, IGRS पोर्टल पर प्राप्त होने वाले शिकायती प्रार्थनापत्रों का भली-भाँति अवलोकन कर उनमें निष्पक्ष जांच करने तथा समय से उनको निस्तारित करने, अवैध शराब/मादक पदार्थों के परिवहन/बिक्री व पशु तस्करी पर पूर्ण रूप से रोक लगाने, हत्या, लूट, डकैती, दुष्कर्म, दहेज हत्या, नकबजनी, चोरी, वाहन चोरी जैसी घटनाओं पर रोक लगाने, बैंक और सहज जनसेवा केंद्रों की नियमित चेकिंग करने, गैंगेस्टर एक्ट के लंबित गम्भीर अपराधों में शीघ्र शेष कार्रवाईयां पूर्ण करते हुए शीघ्र विवेचना निस्तारण किये जाने, अनावरण हेतु शेष अपराधों के शीघ्र अनावरण हेतु कार्य योजना बनाकर आवश्यक कार्रवाई किये जाने, वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने, जनपद व थाना स्तर पर टॉप-10 अपराधियों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करने, जमानत पर बाहर आए अपराधियों की लगातार निगरानी करने, बीट प्रभारी व बीट आरक्षी को नियमित रुप से अपने बीट में जाने, भ्रमण करने, लोगों से मिलने, आवश्यक सूचनाओं का संकलन करके उच्चाधिकारी को अवगत कराने, थाने पर आने वाले फरियादियों की समस्याओं को ध्यान से सुनने, सौम्य व्यवहार करने तथा शिकायत/समस्या का समाधान अविलम्ब करने एवं महिला सम्बन्धी अपराधों पर अंकुश लगाने तथा महिलाओं की सुरक्षा व सहायता पर विशेष ध्यान देने, एंटी रोमियो स्क्वाड को सक्रिय करने, सभी मुख्य बाजार/मार्गों, चौराहों एवं हाइवे पर रात्रि गश्त एवं प्रभावी चेकिंग करने, नक्सली संचरण पर प्रभावी रोकथाम के दृष्टिगत नियमित रुप से सघन कॉम्बिंग करने, सोशल मीडिया पर भ्रामक व गलत संदेश/सूचना को किसी भी प्लेटफार्म पर प्रसारित करने वाले के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने तथा थानों पर महिला हेल्पडेस्क, डॉयल 1090, 112, 108, UPCOP इत्यादि से जनता को लगातार जागरूक करते हुए प्राप्त निर्देशों के अनुरूप कार्रवाई करने के सम्बन्ध में समस्त थाना-प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । इस मौके पर पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय विनोद कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन विजय शंकर मिश्र, समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक, समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, समस्त शाखा प्रभारी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

*पत्रकार/मीडियाकर्मी मीटिंगः-*
इसके उपरान्त पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में जनपद के पत्रकारों एवं मीडिया कर्मियों से वार्ता की गयी तथा उनसे जनपद के विषय में जानकारी प्राप्त की गयी । इस दौरान उनके द्वारा पत्रकारों से जनपदीय रुपरेखा के बारे में विचार-विमर्श करते हुए उनसे समस्याओं के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की गयी तथा उनसे पुलिस के साथ मिलकर एवं आपसी सामंजस्य व सहयोग करते हुए कार्य करने की अपील की गयी साथ ही साथ जनहित एवं कानून व्यवस्था से सम्बंधित कार्यों के विषय में भी पत्रकारों एवं मीडियाकर्मियों से राय ली गयी जिससे की जनपद में कानून व शान्ति व्यवस्था और सुदृढ़ की जा सके । इस मौके पर जनपद के मीडियाकर्मी एवं पत्रकार बंधु मौजूद रहे ।

Up18news se chandramohan Shukla ki report

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir