Friday, August 29, 2025

रोहनियां थाना क्षेत्र के अखरी के रहने वाले चंद्रिका उर्फ पिंटू(30) आज अपनी पत्नी प्रियंका

रोहनियां थाना क्षेत्र के अखरी के रहने वाले चंद्रिका उर्फ पिंटू(30) आज अपनी पत्नी प्रियंका(26) और पुत्र आयुष(03) के साथ बच्चे को दवा दिलाने राजातालाब गये थे, वापसी में चार पहिया वाहन की चपेट में आने से पत्नी प्रियंका और पुत्र आयुष की मौके पर ही मौत हो गई। घायल चंद्रिका को रोहनियां थाना प्रभारी प्रवीण कुमार नजदीकी अस्पताल ले गए हैं जहां उनका उपचार हो रहा है।चंद्रिका अदलपुरा के सब्जी अनुसंधान केंद्र में संविदा कर्मी है

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir