Tuesday, September 2, 2025

पिण्डरा विधायक ने अबीर लगाकर कार्यकर्ताओं को दी होली की बधाई

पिण्डरा विधायक ने अबीर लगाकर कार्यकर्ताओं को दी होली की बधाई

*चुनाव में मेहनत करने वाले कार्यकर्ताओ का किया आभार प्रकट*

⚡वाराणसी। पिंडरा विधानसभा के बाबतपुर स्थित आशा महाविद्यालय भारतीय जनता पार्टी के विधायक डॉ. अवधेश सिंह के द्वारा पिंडरा विधानसभा के कार्यकर्ताओं को बुलाकर एक सम्मेलन का आयोजन किया और विधानसभा चुनाव में जी तोड़ मेहनत करने वाले कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं के साथ होली मिलन का कार्यक्रम भी किया गया। एक दूसरे को अबीर लगाकर शुभकामनाएं दी गई। विधायक जी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से आप लोग ने पूरे चुनाव में मेहनत किया। उसी तरह मै अपने कार्यकर्ताओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनके दुख तक्लीफ मे साथ दूंगा। कोई भी कार्य रुके ना, सभी कार्य कराए जाएंगे।

विधायक जी ने कहा, की हर व्यक्ति जो स्वयं का व्यवसाय करना चाहता है, उसको पूरी ट्रैनिंग के साथ व्यवसाय में मदद मिलेगी। सभी को धीर-धीरे रोजगार मिलेगा। हमारे प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार पूर्ण बहुमत से बनी है। में आप सभी को बधाई देता हूँ।

“ब्रेकिंग न्यूज़” वाराणसी

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir