Monday, September 1, 2025

भारी मात्रा में असलहा बरामद, एनएसए के तहत होगी कार्रवाई

चंदौली पुलिस को मिली बड़ी सफलता – जिम संचालक हत्याकांड में वांछित 50-50 हज़ार के दो इनामी बदमाश धराए

भारी मात्रा में असलहा बरामद, एनएसए के तहत होगी कार्रवाई

 

चंदौली। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के नेतृत्व में मुगलसराय कोतवाली पुलिस और स्वाट/सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शनिवार की देर रात जिम संचालक अरविंद यादव हत्याकांड में वांछित दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों पर 50-50 हज़ार का इनाम घोषित था।

 

📍 गिरफ्तार बदमाश

 

रोशन यादव, निवासी नसीरपुर, गाजीपुर

 

रोहित यादव, निवासी जगतगंज, वाराणसी

 

 

🛑 बरामदगी

 

07 पिस्टल (32 बोर)

 

07 जिंदा कारतूस (32 बोर)

 

03 देसी तमंचा (315 बोर)

 

03 जिंदा कारतूस (315 बोर)

 

 

👉 पुलिस ने बताया कि 21 जुलाई को ग्राम धरना निवासी जिम संचालक अरविंद यादव की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। इस हत्याकांड में अब तक कुल 11 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

 

👉 पूछताछ में दोनों अपराधियों ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वारदात के बाद वे अलग-अलग भाग गए थे। हाल ही में फिर से असलहा की खरीद-फरोख्त करने लौटे थे। रोहित यादव ने यह भी खुलासा किया कि उसकी अपराधी बृजेश यादव से जेल में मुलाकात हुई थी और वहीं से आपराधिक साझेदारी की शुरुआत हुई।

 

📌 पुलिस अधीक्षक ने साफ कहा – अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट व एनएसए की कार्रवाई की जाएगी। दोनों के आपराधिक इतिहास की पुष्टि हुई है, जिनमें हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट और कई गंभीर मामले शामिल हैं।

 

👮‍♂️ ऑपरेशन में शामिल पुलिस टीम

 

थाना मुगलसराय

 

प्रभारी निरीक्षक: गगनराज सिंह

 

उपनिरीक्षक: मनोज तिवारी, अजय कुमार, अभिषेक शुक्ला

 

हेड कांस्टेबल: विवेकानंद बघेल, मेंराज अहमद, अतुल कुमार सिंह

 

 

स्वाट/सर्विलांस टीम

 

उ0नि0: आशीष मिश्रा

 

हे0का0: अरविंद भारद्वाज, राणा प्रताप सिंह, रामानंद यादव, बिजेंद्र कुमार सिंह, आशुतोष सिंह, प्रेम प्रकाश यादव, मंटू सिंह

 

का0: अजीत कुमार सिंह, गणेश तिवारी, मनोज कुमार यादव, मनीष कुमार, संदीप कुमार

 

 

⚡ पुलिस की इस कार्रवाई ने अपराधियों में खौफ और आम जनता में भरोसा जगाया है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir