Friday, August 29, 2025

अगस्त में मनेगा सोन साहित्य संगम का स्थापना दिवस: सुशील राही

अगस्त में मनेगा सोन साहित्य संगम का स्थापना दिवस: सुशील राही

सोनभद्र। जनपद की प्रमुख साहित्यिक संस्था ‘सोन साहित्य संगम’ के नगर स्थित कार्यालय पर संस्था के सदस्य कवियों की एक बैठक संस्था के उपनिदेशक सुशील ‘राही’ जी की अध्यक्षता में हुई। संचालन संस्था के संयोजक राकेश शरण मिश्र ने किया। इस दौरान सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि ‘सोन साहित्य संगम’ का 16 जुलाई को होने वाला स्थापना दिवस समारोह संस्था के निदेशक मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी जी के जनपद से बाहर रहने कारण उनके सोंनभद्र आगमन पर आयोजित किया जाएगा। नियत तिथि की सूचना सभी सदस्यों को 3 दिन पूर्व दे दी जाएगी। बैठक के बाद काब्य गोष्ठी में उपस्थित कवि गणों ने एक से बढ़कर एक काब्य पाठ करके सभी को काब्य रस में सराबोर कर दिया। इस मौके पर कवि ओम प्रकाश त्रिपाठी, कवि शिव नारायण ‘शिव’ , कवि दिवाकर द्विवेदी ‘मेघ विजयगढी’, कवि सरोज सिंह, साहित्यकार भोलानाथ मिश्र, प्रदीप धर द्विवेदी, अनिल कुमार मिश्र, हिमांशु मिश्र, रामेश मिश्र आदि उपस्थित थे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir