पत्रकार का चालान करने वाली महिला दरोगा दीप शिखा हुई लाइन हाज़िर
अयोध्या। पत्रकार के साथ अभद्रता व उसकी कार को अवैध तरीके से चालान करने का मामला, आईजी प्रवीण कुमार के आदेश पर एसएसपी राज करण नैय्यर ने कार को चालान करने वाली महिला दारोगा दीप शिखा को किया लाइन हाजिर, पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल मिला था आईजी प्रवीण कुमार से, हुई कार्रवाई, कल कोतवाली रुदौली क्षेत्र में पत्रकार प्रवेश पांडे के साथ हुआ था दुर्व्यवहार, सीट बेल्ट लगाने के बाद भी महिला दरोगा ने किया था।चालान,आईजी प्रवीण कुमार ने चालान को भी निरस्त करने का दिया है आदेश।