Friday, August 29, 2025

जमीन के विवाद में चले लाठी डंडे


चंदौली चकिया,शहाबगंज विकासखंड के ग्राम सभा
मालदह में
जमीन के विवाद में जम कर हुई मार पीट
मालदह ग्राम निवासी आशुतोष चौबे पुत्र स्व कपिल चौबे
के मकान के बगल में उनकी पैतृक नंबर की जमीन है
जिसमे ओ 1/2 के हकदार है । और खेती बारी का कार्य करते है। आशुतोष चौबे का आरोप है कि उनके पड़ोसी मनोज कुमार चौबे पुत्र कौलेश्वर चौबे द्वारा बिना फट बंदी के ही निर्माण कार्य कराया जा रहा था। जिसके चलते उनके आने जाने का मार्ग बाधित हो रहा था । जिसका निवेदन उन्हों ने उप जिलाधिकारी से किया था। ।जिसपे उप जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य न होने के निर्देश दिए थे।के बावजूद निर्माण कार्य जारी रखे थे। जिसको मना करने गए, परितोष चौबे पुत्र आशुतोष चौबे,शिवांशु चौबे पुत्र अनंत चौबे ,मंजू चौबे बहन आशुतोष चौबे,को मनोज व उनकी पत्नी संगीता एवं अन्य रिश्तेदारों ने मिलकर खूब पीटा।जिससे काफी चोटे आई और काफी एंजरिया हो गई। इलिया थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों के तहरीर पर मामला दर्ज किया गया है। जांच कर करवाई की जाएगी।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir