वाराणसी चौबेपुर। क्षेत्र के डुबकिया बाजार के पास नेशनल हाइवे पर बुधवार को अज्ञात वाहन ने सड़क पार कर रहे एक बुजुर्ग को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बुजुर्ग की घटनास्थल पर मौत हो गई। बुजुर्ग दवा लेने डुबकियां बाजार आया था। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । परिवार वालों ने थाना चौबेपुर में घटना की तहरीर दी है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के बनकट कटेशर कला निवासी मेवा लाल 70 वर्ष पुत्र स्व रंजीत बुधवार की सुबह दवा लेने डुबकिया बाजार आये थे । बुधवार सुबह लगभग साढ़े 11 बजे पैदल जैसे ही हाइवे पर जब पहुंचा तो पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में मेवालाल गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। जबकि घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना पर चौबेपुर थाना प्रभारी जगदीश कुशवाहा मय फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए।