एकल अभियान हरि सत्संग संस्कार शिक्षा द्वारा भजन संध्या का कार्यक्रम हुआ संपन्न
*(मधुपुर सोनभद्र अजय कुमार सिंह)*
सोनभद्र
एकल अभियान हरि सत्संग संस्कार शिक्षा द्वारा भजन संध्या का कार्यक्रम आज
रावर्ट्सगंज नगर के रामलीला मैदान के रंगमंच पर बड़े ही सज धज के साथ संपन्न हुआ जिसमें भारी संख्या में दर्शक एवं श्रद्धालु भजन संध्या में उपस्थित होकर अपने जीवन को कृतार्थ किए
इस शुभ अवसर पर अंचल के समिति बंधु उपस्थित रहे उक्त कार्यक्रम में उत्तर प्रभाग p4k प्रभाग व्यास शिवनाथ भजन टोली प्रमुख अमित श्रीवास्तव , पहलाद संभाग संस्कार योजना प्रमुख पूर्वी उत्तर प्रदेश भाग साधक धर्मन प्रसाद , रथ आयोजन प्रमुख , कन्हैया सेठ भाग ग्राम स्वराज योजना प्रमुख रवि कुमार मौर्या, अंचल अभियान प्रमुख बुद्धि नारायण , ज्योति नारायण, भाग अभियान प्रमुख भाग विंध्याचल , ज्ञानचंद , पविंदर, चंद्रपाल सुमन ,सुषमा धर्मेंद्र कुमार कुलदीप कुमार , सोनू कुमार, सरोजिनी, श्वेता , रोहिणी अंबिका प्रतिभातथा सभी संच से संच प्रमुख एवं सभी संच व्यास कार्यकर्ता उपस्थित रहे |