वीसीवी पैनल बदलने का चलेगा कार्य सात घण्टे ठप रहेगी बिजली राजातालाब छेत्र अंतर्गत टोडरपुर फिटर
रिपोर्ट:शुभम् वर्मा
वाराणसी/-राजातालाब क्षेत्र के विधुत उपकेंद्र टोडरपुर में शनिवार को वीसीवी पैनल बदलने का कार्य किया जायेगा जिससे विधुत उपकेंद्र टोडरपुर से चलने वाले सभी गांवो की बिजली सात घण्टे ठप रहेगी।
जिसकी जानकारी विधुत उपकेंद्र काशीपुर/टोडरपुर के अवर अभियंता महेंद्र तिवारी व उप खण्ड अधिकारी राजातालाब मंगला प्रसाद श्रीवास्तव ने विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति को सोशल मीडिया इंटरनेट पर वायरल कर अपने उपभोक्ताओं को देने का कार्य किया गया है।विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में सूचना यह है
कि सर्व साधारण को को सूचित किया जाता है कि दिनांक 20 अप्रैल 2024 को समय सुबह 8 बजे से शाम 3 बजे तक यानी सात घण्टे 132 केवी राजातालाब से पोषित 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र टोडरपुर के वीसीवी पैनल बदलने हेतु शडाउन लिया जायेगा।
इस दौरान उक्त विद्युत लाइन से पोषित फीडर पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।आपूर्ति के व्यवधान के लिए सम्मानित उपभोक्ताओं से खेद है।विभागीय हित में सहयोग प्रदान करने का कष्ट करें।