Friday, August 29, 2025

शिखर’ की कहानी संग्रह “न्याय की रात” का सांसद रवि किशन ने किया विमोचन

‘शिखर’ की कहानी संग्रह “न्याय की रात” का सांसद रवि किशन ने किया विमोचन

विशेष संवाददाता द्वारा

वाराणसी। एनटीपीसी के सहायक प्रबंधक मानव संसाधन डॉ. मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव ‘शिखर’ की पुस्तक “न्याय की रात” उर्फ “शिखर कहानी संग्रह” का विमोचन गोरखपुर के सांसद एवं फिल्म अभिनेता रवि किशन द्वारा शनिवार को आयोजित एक विशेष समारोह के दौरान किया गया।
गौरतलब हो कि कवि, लेखक एवं साहित्यकार के रूप में ख्यातिलब्ध रचनाकार ने जीवन के खट्टे-मीठे अनुभवों को अपनी कहानियों में बड़े ही सुंदर ढंग से संजोया है।काव्य संग्रह की शृंखला से अलग हटकर “न्याय की रात” पहली कहानी संग्रह है जो जीवन के विभिन्न पहलुओं को बयां करती है। विमोचन के उपरांत मुख्य अतिथि ने इस कहानी संग्रह को हर किसी के सामाजिक जीवन के लिए उपयोगी एवं प्रेरणादायक बताया।
वहीं विमोचन के पूर्व पुस्तक के रचनाकार ‘शिखर’ जी ने मुख्य अतिथि सांसद रवि किशन का अंगवस्त्रम् से अभिनन्दन कर राम चरित मानस भेंट की।
बताते चलें कि एनटीपीसी उत्तरी क्षेत्र मुख्यालय में सहायक प्रबंधक मानव संसाधन के पद पर कार्यरत डॉ. मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव ‘शिखर’ द्वारा रचित उक्त कहानी संग्रह का प्रकाशन भदोही के हिंदी श्री पब्लिकेशन द्वारा किया गया है। इस अवसर पर केराकत के विधायक दिनेश चौधरी, पिंडरा विधायक डॉ. अवधेश सिंह, आनंद ‘अमित’  एवं समाजसेवी रुपेश कुमार नागवंशी आदि की उपस्थिति विशेष रूप से रही।

Up18news se chandramohan Shukla ki report

 

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir