वाराणसी के थाना मिर्जामुराद के अमिनी ग्राम सभा में कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए मचा हडकंप
वाराणसी के थाना मिर्जामुराद के ग्राम सभा अमिनी के प्राथमिक विद्यालय पर आज कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाने के लिए सुबह से ही सेंटर पर अधिक से अधिक भीड़ लगीं है.
जहाँ लोग एक तरफ वैक्सिंन लगवा कर खुद को सुरक्षित करना चाहते हैं, वही दुसरी तरफ लोग *दो गज की दूरी, मास्क हैं जरुरी* के नियमों का धज्जियां उड़ा रहे हैं. ऐसे में लोग कैसे सुरक्षित हो सकतें है.??
अब इनको कौन समझाए की नियमों का पालन करें.???
रविन्द्र कुमार यादव की ग्राउंड रिपोर्ट