Friday, August 29, 2025

एनएसएस के सप्त दिवसीय विशेष शिविर के छठवें दिन ” योगासन पर चर्चा और “नशा मुक्ति” पर रैली का आयोजन।

एनएसएस के सप्त दिवसीय विशेष शिविर के छठवें दिन ” योगासन पर चर्चा और “नशा मुक्ति” पर रैली का आयोजन।

ओबरा(सोनभद्र)। नगर के राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय शिविर के छठवें दिन तीनों ईकाइयों के शिविरार्थी प्रातःकाल नित्य क्रिया आदि से निवृत्त होकर शिविर के प्रांगण को स्वच्छ किया ,तत्पश्चात प्रार्थना किया फिर कार्यक्रम अधिकारी डॉ अमूल्य कुमार सिंह जो बी.एच. यू. से योगा में डिप्लोमा है , ने शिविरार्थियों को योग के बारे में विस्तार से बताया और योगासन में सुखआसन,पद्मासन , ताड़ासन, त्रिकोण आसन , उत्कटआसन ,बज्रासन, अर्धमत्स्येन्द्रासन , हलासन, भुजंगासन, पवनमुक्तासन, सर्वांगासन , शवासन इत्यादि भी कराया । तत्पश्चात नास्ता,चाय किये फिर शिविर स्थल प्राथमिक विद्यालय, खैरटिया, ओबरा, सोनभद्र से चयनित ग्राम खैरटिया शिविरार्थी निम्न प्रेरक नारे लगाते हुए गए जैसे ” जन-जन का है,यही संदेश , “नशा मुक्त हो हमारा देश ,” “सबकी है यही पुकार, नशे का करो बहिष्कार । “नशे को दूर भगाना है, जीवन को स्वस्थ बनाना है ,”तम्बाकू है मौत की पुड़िया, जल्द छुड़ा देती है दुनिया ” तत्पश्चात शिविरार्थी खैरटिया गाँव मे सर्वे किये ,तथा नशा मुक्ति पर नुक्क्ड़ नाटक भी किया । सर्वेक्षण शीट के द्वारा गाँव में शिविरार्थी उनके परिवार के आय की स्थिति ,उनकी उम्र , गाँव में शिक्षा का स्तर , शिक्षा सम्बन्धी सुविधाएं , रहन-सहन का स्तर ,स्वास्थ्य सम्बन्धी सुविधाएं हॉस्पिटल , विकलांग व्यक्तियों के लिए सरकारी सहायता ,आर्थिक स्तर के बारे में सूचना प्राप्त किया । तत्पश्चात शिविर में आकर शिविरार्थी पंक्ति बद्ध होकर शांतिपूर्वक भोजन किये फिर बौद्धिक गोष्ठी हुआ । आज के बौद्धिक गोष्ठी मुख्य वक्ता श्री जितेन्द्र कुमार विश्वकर्मा ,पूर्व सहायक प्रोफेसर , इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,हिमालया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी , लखनऊ ने शिविरार्थियों को सॉफ्टवेयर के बारे में बहुत ही अच्छी जानकारी दी। कार्यक्रम अधिकारी डॉ विभा पांडेय ने स्वागत भाषण किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ अमूल्य कुमार सिंह ने मंच का संचालन किया । कार्यक्रम अधिकारी डॉ महीप कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया । कार्यक्रम की गोष्ठी में अपराह्न में राधाकांत पांडेय, डॉ विकास कुमार व ऋतु श्रीवास्तव, डॉ उपेंद्र कुमार , डॉ विजय प्रताप यादव ,डॉ नीरज सिंह, सरफुद्दीन, कुंदन इत्यादि उपस्थित रहे।

Up18news se chandramohan Shukla ki report

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir