Friday, August 29, 2025

ढाब क्षेत्र का स्वास्थ्य उपकेन्द्र विभागीय उपेक्षा का शिकार

वाराणसी/चिराइगांव । स्थानीय विकास खण्ड रामचंदीपुर अंतर्गत ढाब क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं, बच्चों की देखभाल, ना। स्वास्थ्य सुविधाओं का प्रचार प्रसार व डीह टीकाकरण के लिए बनाया गया मातृ-शिशु

कल्याण उपकेन्द्र विभागीय लापरवाही के के चलते निर्माण के दो दशक बाद भी अनदेखी का कर शिकार हो संचालित नहीं हो सका। अगर स्वास्थ्य थे। विभाग के आंकड़े पर जोर दें तो वर्ष 2004-05 में टीम परिवार कल्याण काaaàर्यक्रम के अन्तर्गत लाखों रुपए खर्च करके ग्राम पंचायत रमचन्दीपुर के नखवा गांव बाही में स्वास्थ्य उपकेन्द्र बनवाया गया। इसके आसपास के गांवों की आबादी को केन्द्र से जोड़ कर टीकाकरण व अन्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए एएनएम की नियुक्ति भी की गयी।

स्वास्थ्य केन्द्र में ग्रामीण रख रहे मवेशियों

का चारा ग्रामीणों की मानें तो आवागमन के लिए साधन के अभाव वाला क्षेत्र होने के कारण बहुत दिनों तक महिला कर्मचारी गांव में पहुंची ही नहीं है। इस बीच पुरुष कर्मचारी से ही टीकाकरण

कराया जाता रहा। उपयोग में नहीं होने व मरम्मत के अभाव में स्वास्थ्य उपकेन्द्र अब जर्जर हो चुका है। आलम यह है कि विभागीय देखरेख के अभाव में अगल-बगल के लोग स्वास्थ्य उपकेन्द्र भवन में अपने गृहस्थी का सामान व मवेशियों का चारा भी रखने लगे है।

उपकेंद्र के नाम पर तैनात एएनएम कहीं और से करती है टीकाकरण इस बाबत

पीएचसी प्रभारी डा. मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि उपकेंद्र के नाम पर एएनएम की तैनाती है, जो वर्तमान उपकेन्द्र से थोड़ी ही दूर पर टीकाकरण करती है। स्वास्थ उपकेंद्र का भवन अब जर्जर हो गया है और वहां कार्य करना संभव नहीं है। ऐसी स्थिति में ध्वस्तीकरण की रिपोर्ट सीएमओ कार्यालय में प्रेषित कर दी गयी है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir