न्यु लाइफ केयर निजी अस्पताल में बिबाहिता की प्रसव के दौरान मौत परिजनों ने किया बवाल
-अस्पताल सीज
सोनभद्र,
करमा थाना क्षेत्रअंतर्गत केकराही स्थित एक निजी अस्पताल न्यू लाईफ केयर पर शुक्रवार को प्रसव कराने आयी विवाहिता के आपरेशन के दौरान मौत हो गयी परिजनो द्वारा अस्पताल का गेट बन्द कर हंगामा किया गया
प्राप्त जानकारी के अनुसार करमा थाना क्षेत्र स्थित पापी ग्राम पंचायत के भगौती गांव निवासी प्रमिला( 23) पत्नी कमलेश मौर्य जो पांपी ग्राम पंचायत1 से वार्ड से मेम्बर है। प्रसव वेदना के दौरान परिजनो ने शाम को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। भर्ती कराने के बाद ,प्राइवेट चिकित्सक ने उक्त महिला की सर्जरी कर बच्चा पैदा किया गया। बच्चा पैदा होने के बाद उक्त महिला की स्थिति खराब होने लगी डाक्टर द्वारा अपने निजी साधन से वाराणसी ले जाया जा रहा था, कि रास्ते में ही विवाहिता की मौत हो गई। मौत होने के बाद परिजन शव को अस्पताल के सामने रखकर रात के लगभग 09 बजे ,डाक्टर की गिरफ्तार करने व अस्पताल को सीज करने की मांग करने लगे। नजाकत को भांप डाक्टर व कर्मचारी रफूचक्कर हो गयेक्षेत्रीय जनों ने स्थानीय थाने पर सूचना दी। उधर बताया गया यह कोई पहला मामला नहीं है, इसके पूर्व भी निजी अस्पताल द्वारा न जाने कितने की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा चुका है। स्वास्थ्य विभाग सब कुछ जानकर भी मुक दर्शक बना हुआ है। लोगो का कहना है कि आखिर कब तक ये निजी अस्पताल वाले अप्रशिक्षित डाक्टर कर्मचारी लोगों के जिंदगी के साथ खेलते रहेंगे। जब इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह से वार्ता की गयी तो उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की पिड़ित पक्ष से तहरीर नही मिली है परिजनों द्वारा शव का अंतिम संस्कार किया जा चुका है। उधर प्राप्त शिकायत पर नोडल अधिकारी डॉ0 गुरु प्रसाद, डॉ0 अवधेश कुमार सिंह प्राभारी अधिकारी केकराही अपने दल बल के साथ अस्पताल के निरीक्षण करने पहुंचे तो पता चला कि रात्रि लगभग नौ बजे प्रसूता की ऑपरेशन के दौरान मृत्यु हो गई थी।और अस्पताल कर्मचारियों के सहित चिकित्सक भाग खड़े हुए थे।जिसके कारण चिकित्सालय टीम द्वारा अस्पताल को अंदर व बाहर सील कर दिया गया है।और नोटिस चस्पा किया गया है कि तीन दिन के अन्दर अपना स्पस्टी करण समस्त अभिलेख के साथ प्रस्तुत करने को कहा गया है।
Up18news se chandramohan Shukla ki report