आराजी लाइन ब्लाक क्षेत्र में ग्राम पंचायत सदस्य के रिक्त पदो का चुनाव सकुशल संपन्न
ब्लॉक मुख्यालय पर मत पेटी हुआ जमा,सोमवार को होगा मतगणना
रोहनिया-आराजी लाइन के विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सदस्यों के रिक्त पदों पर शनिवार को मतदान सकुशल संपन्न हुआ। आराजी लाइन ब्लाक क्षेत्र के बिरभानपुर,खजुरी,कर्नाडाडी,पयागपुर,असवारी,गजापुर, ढढोरपुर,कल्लीपुर,भेड़हा कटैया,दीनदासपुर,महमदपुर,भड़ाव,कपरफोरवा,बसन्तपुर,कुरुसातो,सिंगही,रामरायपुर सहित कुल 17 ग्राम पंचायत के 49 वार्डों में ग्राम पंचायत सदस्यो के रिक्त पदों पर शनिवार को सुबह 7 बजे से सायं काल 6 बजे तक मतदान सकुशल संपन्न हुआ। मतदान के बाद मतदान स्थल पर प्रत्याशियों तथा उनके एजेंटों के मौजूदगी में पीठासीन अधिकारी द्वारा मत पेटी को सील किया गया।जिसके दौरान निर्वाचन अधिकारी अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि मतदान कर्मियों द्वारा आराजी लाइन ब्लाक मुख्यालय पर मत पेटी को जमा किया गया जिसका मतगणना सोमवार को होगा।