Friday, August 29, 2025

तहसीलदार ने बैठक के दौरान ट्रांसपोर्ट नगर योजना के प्रभावित किसानों की सुनी समस्या

तहसीलदार ने बैठक के दौरान ट्रांसपोर्ट नगर योजना के प्रभावित किसानों की सुनी समस्या

 

तहसीलदार ने किसानों की मांगों को उच्च स्तर के अधिकारियों के समक्ष रखने हेतु दिया आश्वासन

रोहनिया।बैरवन स्थित पंचायत भवन पर गुरुवार को ग्राम प्रधान मनोरमा देवी के प्रतिनिधि लाल बिहारी पटेल की उपस्थिति में आयोजित ट्रांसपोर्ट नगर योजना के प्रभावित किसानों की बैठक में तहसीलदार राजातालाब शालिनी सिंह ने ट्रांसपोर्ट नगर योजना के प्रभावित किसानों के विभिन्न समस्याओं को सुनी।बैठक के दौरान मोहनसराय,बैरवन, करनाडाड़ी गांव के उपस्थित प्रभावित किसानों ने भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 के तहत आज के सर्किल रेट से मुआवजा के साथ मूलभूत सुविधाए दिया जाय। तथा दूसरा मांग जो किसान मुआवजा नहीं लिए हैं उनका नाम खतौनी में चढाकर उनकी जमीन को एक किनारे अलग कर दिया जाए यही दो मांगें किसानों ने तहसीलदार राजातालाब के सामने रखी। तहसीलदार ने उपस्थित किसानों को आश्वासन दिया कि आप लोगों की मांगों को हम उच्च स्तर के संबंधित अधिकारी को अवगत कराएंगे।बैठक में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान मनोरमा देवी के प्रतिनिधि लाल बिहारी पटेल, मेवा लाल पटेल, कल्लू यादव, प्रेम साहू , जय मूरत पटेल, बच्चे लाल मौर्य, सुरेंद्र पटेल, राजकमल गुप्ता ,रामधनी यादव, लल्लू राम पटेल, शिवकुमार पटेल, संजय पटेल, जीबोध पटेल,लेखपाल संजय वर्मा,रवि सिंह इत्यादि प्रभावित किसान गण उपस्थित रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir