Monday, September 1, 2025

निराश्रित गोवंश सड़कों पर न दिखें, डीएम ने दिए सख्त निर्देश गौशालाओं में चारा-पानी की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने का आदेश, लापरवाही पर कार्रवाई तय

निराश्रित गोवंश सड़कों पर न दिखें, डीएम ने दिए सख्त निर्देश
गौशालाओं में चारा-पानी की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने का आदेश, लापरवाही पर कार्रवाई तय

वाराणसी। कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को निराश्रित गोवंश संरक्षण की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में डीएम ने साफ कहा कि जिले में घूमते हुए छुट्टा गोवंश को अभियान चलाकर गौ-आश्रय स्थलों में रखा जाए। “कोई भी पशु सड़क पर नहीं दिखना चाहिए”—डीएम ने यह सख्त चेतावनी अधिकारियों को दी।

उन्होंने निर्देश दिया कि गौशालाओं में भूसा, हरा चारा और पानी की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

बैठक के दौरान आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों की समीक्षा भी की गई। जिलाधिकारी ने सेवापूरी के खंड विकास अधिकारी को चार्जशीट जारी करने और एडीओ पंचायत को निलंबित करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि बिना मौके पर जांच किए समाधान रिपोर्ट भेजना गंभीर लापरवाही है। भविष्य में ऐसा दोहराया गया तो सख्त कदम उठाए जाएंगे।

समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन और मनरेगा कार्यों की भी समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि “जीरो पावर्टी” में चिन्हित पात्र परिवारों को प्राथमिकता से आवास योजना में लाभान्वित किया जाए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir