गाँवों को जोड़ेगा चौड़ा रास्ता, मुआवजा सूची तैयार
वाराणसी, दिनांक 01 सितम्बर 2025 (सोमवार), समय – पूर्वाह्न 11:00 बजे।
सलारपुर, राजापुर, तातेपुर होते हुए चांदपुर, मुस्तफाबाद, रामचंदीपुर, गोंबरहाँ, मोकलपुर तक जाने वाले मार्ग का चौड़ीकरण कार्य बहुत जल्द शुरू होने वाला है। इसके लिए आज मोकलपुर में सर्वे की प्रक्रिया शुरू की गई।
सर्वे टीम के लेखपाक ओमप्रकाश ने बताया की किसानों के लिए मुआवजा आवंटन की सूची तैयार कर रही है। प्रस्तावित योजना के अनुसार पक्की सड़क के बीच से दोनों ओर 4.5–4.5 मीटर चौड़ीकरण का कार्य किया जाएगा।
इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक अनिल राजभर ने कहा कि इस सड़क के चौड़ीकरण से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बेहतर आवागमन सुविधा मिलेगी और विकास को नई दिशा मिलेगी। वहीं, खंड विकास अधिकारी चिरईगांव वीरेंद्र नारायण द्विवेदी एवं राजस्व विभाग के अधिकारी सर्वे कार्य में मौजूद रहे।
गाँव के किसानों ने इस निर्णय का स्वागत किया। किसान शोभू यादव. अनुरुद्ध सिंह. दुर्गाप्रसाद सिंह कालिप्रसाद सिंह ने कहा, “हमारी वर्षों पुरानी समस्या का समाधान होने जा रहा है, अब खेतों से मंडी तक पहुँचना आसान होगा।” वहीं किसान तहसीलदार सिंह ने कहा, “सरकार मुआवजा भी दे रही है और सड़क भी चौड़ी होगी, यह हमारे लिए दोहरी खुशी है।”
अधिकारियों के अनुसार, मुआवजा प्रक्रिया पूरी होने के बाद अगले दो माह के भीतर सड़क निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा और लगभग एक वर्ष में यह परियोजना पूरी कर ली जाएगी।
ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क के बन जाने से शिक्षा, व्यापार और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुँचना सरल होगा