Friday, August 29, 2025

सपा विधानसभा शाहगंज कार्यकर्ता सम्मेलन जमुनिया में सम्पन्न

सपा विधानसभा शाहगंज कार्यकर्ता सम्मेलन जमुनिया में सम्पन्न

ब्यूरो- नीरज कुमार  खुटहन जौनपुर

मुख्य अतिथि रहे विधायक लालजी वर्मा

 

राष्ट्रीय प्रवक्ता अमीक जामेई नें की ललई यादव की जमकर तारीफ,पूर्वांचल का बताया गाँधी

जौनपुर

जमुनियाँ शाहगंज विधानसभा में समाज वादी पार्टी नें कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए कार्यकर्ता सम्मलेन का आयोजन किया, सपा प्रवक्ता अमीक जामेई नें सम्मेलन में आये हुए लोगों से समाज वादी पार्टी को वोट देने की अपील की, उन्हों नें कहा की शाहगंज विधानसभा के बूथ और कार्यकर्ताओं का सम्मेलन है जो आज रैली में तब्दील हो गया, पूर्वांचल के गांधी कहे जाने वाले आदरणीय शैलेन्द्र यादव ललई जी की मुहब्बते उन्होंने हमें सम्मान दिया, इसी मैदान में परसो 14 दिसंबर को माननीय अखिलेश यादव जी का जहाज़ लैंड करेगा और 14- 15 दिसंबर को क्रान्तिरथ से वो जौनपुर की जनता को एक एक कर के मिलेंगें, शाहगंज की जनता तैयार है, आदरनीय ललई जी साफ कह दिया है पुलिस कप्तान डीएम के अन्याय के कुछ दिन और शेष है उन्होंने कहा एक एक अफसरों का पता नम्बर नोट है जिसका जल्द हिसाब किताब होगा!

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir