वाराणसी चिरईगांव। मुख्यमंत्री आवास से आच्छादित करने हेतु विकास खण्ड में दिव्यांग लाभार्थियों की पात्रता और चयन सूची बनाने का कार्य पूरा हो गया है। खण्ड विकास अधिकारी चिरईगांव बीएन द्विवेदी ने बताया कि दिव्यांग लाभार्थियों को सीएम आवास योजना से लाभान्वित करने हेतु 130 पात्रों की चयन सूची बनाई गयी है। जल्द ही चयनित लाभार्थियों को सीएम आवास का स्वीकृति पत्र वितरित किया जायेगा।
गुरुवार को ग्रामपंचायत सचिवों की समीक्षा बैठक के बाद बीडीओ ने कहा कि खेतों में फसल होने से मनरेगा की प्रगति धीमी है। फसल कटाई के उपरांत ही मनरेगा का कार्य गति पकड़ेगा। 12 आंगनबाड़ी केदो का निर्माण के सापेक्ष 10 आंगनबाड़ी केंद्र बनाये गये हैं। शेष को अभिलंब पूर्ण करने हेतु सचिवों को निर्देशित भी किया गया है। जीरो पॉवर्टी योजना में अभी तक 371 लाभार्थी का विवरण अपलोड किया गया है। समीक्षा बैठक में पेंशन, पीएम आवास, मनरेगा, सोकपीठ निर्माण के लक्ष्य की पूर्ति समय से करने का निर्देश देने की बात कही। बैठक में सहायक विकास अधिकारी पंचायत कमलेश कुमार सिंह सहायक विकास अधिकारी दुर्गेश सिंह आईएसबी,एजी, ग्राम पंचायत सचिव आदि उपस्थित थे।