गोंडवाना जनसंदेश यात्रा प्रदेश के तमाम जिलों से चलकर सोनभद्र पहुंचा
-गोंडवाना पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री अरविंद गोड़वाना एवं प्रदेश अध्यक्ष रामनाथ गोड़ के जनपद सोनभद्र प्रथम आगमन परकार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत किया
सोनभद्र।समाजवादी सरकार बनाएं गोड़वाना जन संदेश यात्रा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महामंत्री अरविंद गोड़वाना ने कहा कि जिस तरह से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हम लोगों सम्मान देने का काम किया है l उसी तरह से हम लोगों की जिम्मेदारी बनती है कि हम लोग समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए अपने संगठन को मजबूत करते हुए l आज से ही हम लोग यह संकल्प लें कि समाजवादी सरकार बनाएं गोंडवाना जनसंदेश यात्रा जनपद सोनभद्र के एक-एक घर जाकर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाएंगे और अपने आदिवासियों को हक दिलाने का काम करेंगे l कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गोंडवाना पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामनाथ गौड़ ने कहा कि गोंडवाना पार्टी यह निर्णय लिया है कि हम लोग आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाएंगे और अपने पार्टी के लोगों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने का काम करेंगे l कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा ने कहा कि जिस तरह से राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव ने गोंडवाना पार्टी का सम्मान किया है l उसी तरह से हम लोगों की भी जिम्मेदारी है कि हम लोग भी जनपद सोनभद्र के गोंडवाना पार्टी का सम्मान करेंगे और उनकी हक की लड़ाई में जी जान से लग कर सहयोग करेंगे और जब उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तो हम लोग गोड़वाना पार्टी के लोगों का विकास करने का काम करेंगे l कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गोंडवाना पार्टी के जिला अध्यक्ष रामनरेश पोया ने कहा कि हम लोग आज से यह संकल्प लेते हैं कि जनपद सोनभद्र की एक-एक घर घर जाकर समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए मेहनत करने का काम करेंगे और गोंडवाना पार्टी की यह जिम्मेदारी है कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी सरकार बनाने का काम करेंगे l कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव एवं जिला महासचिव मोहम्मद कुरैशी ने कहा कि समाजवादी पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो हर वर्ग को साथ लेकर चलने का काम करती है और जब जब उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनी तो हर वर्ग के लिए विकास की गंगा बहाने का काम किया l कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ओबरा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रवि कुमार गोंड ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे तो आदिवासियों के लिए तमाम योजनाएं चलाकर उनका विकास का काम करने का काम किया लेकिन जब से उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है तब से आदिवासियों का शोषण चरम सीमा पर है l
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनिल प्रधान रामप्यारे सिंह पटेल माधुरी देवी अशर्फी सिंह परस्ते त्रिपुरारी गॉड श्याम बिहारी गौड़ राजेश पटेल कृपाशंकर चौहान राधा सिंह सदर ब्लॉक अध्यक्ष अशोक पटेल दीपू कामरान खान सुरेश पटेल सोनू जगत पटेल सनी सिंह मदन गुण लोक बहादुरगढ़ मनोज शाह मनोज सिंह मरकाम राजेंद्र सिंह आयाम रामसिंहपुरा रामाशंकर सिकोया कैलाश नाथ प्रहलाद सिंह आयाम रामचंद्र के काम हीरालाल हरिप्रसाद कमलेश पोया समेत सैकड़ो लोग मौम
Up18news se chandramohan Shukla ki report