Friday, August 29, 2025

सुनीता जौहरी की उपलब्धियां फारएवर वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल

सुनीता जौहरी की उपलब्धियां फारएवर वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल

काशी साहित्यिक संस्थान की संस्थापिका सुनीता जौहरी जो एक लेखिका, साहित्यकार है, उनके साहित्यिक क्षेत्र में प्राप्त उपलब्धियां तथा हिन्दी भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए उनके द्वारा दिए गए उनके समर्पण व योगदान के लिए उनको ” फारएवर वर्ल्ड रिकॉर्ड ” से सम्मानित किया गया।

आज दिनांक 20/ 11/ 2022 को काशी विश्वनाथ की असीम कृपा से और वरदायनी मां बागेश्वरी मां वीणापाणी के आशीर्वाद से तथा आप सभी काशी साहित्यिक संस्थान के सभी सम्मानित सदस्यों के स्नेहिल ऊर्जापरक आशीर्वाद व उत्साहवर्धन से ही यह सब संभव हो सका है। सुनीता जौहरी को बधाइयाँ देने वालों में मुख्य रूप से दी ग्राम टुडे समूह के सम्पादक शिवेश्वर दत्त पाण्डेय जी उत्तराखण्ड से, गीता श्री साहित्य परिषद् से राजनारायण गुप्त “कैमी जी, राजेश कुमार मंगला जी हरियाणा से, विजय कुमार गु़ंडाल जी , ममता तिवारी जी छत्तीसगढ़ से,वर्तिका अग्रवाल वरदा जी वाराणसी से, चेतना सिंह जी,रंजन सुल्तानपुरी, मंजूषा किंजवडेकर जी महाराष्ट्र से, बी. के.जोशी हमीरपुर से,डॉ जय प्रकाश तिवारी लखनऊ उत्तर प्रदेश से आदि समस्त साहित्य जगत के सम्मानित लेखकों,कवियों/ कवयित्रियों ने सुनीता जौहरी जी की इस उपलब्धि में उनको बधाइयाँ व उनके साहित्यिक उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी । सुनीता जौहरी जी ने उन सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे आशा ही नहीं, पूर्ण विश्वास है, कि आप सभी सदैव ही अपना वरद हस्त ,मुझ पर बनाएं रखेंगे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir