Friday, August 29, 2025

प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी मे थाना जंसा अंतर्गत प्रशासन और आबकारी विभाग की नाक के नीचे शराब ठेकेदार की मनमानी चल रही है

आशीष मोदनवाल पत्रकार

वाराणसी/जंसा

नियमों को ताक पर रख बेची जा रही शराब, जिम्मेदार है बेखबर

*निर्धारित समय के बाद भी खुलेआम बिकती है शराब*

 

*पुलिस प्रशासन और आबकारी विभाग का भी संचालकों को कोई नहीं है डर*

*जंसा/वाराणसी*
प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी मे थाना जंसा अंतर्गत प्रशासन और आबकारी विभाग की नाक के नीचे शराब ठेकेदार की मनमानी चल रही है थाना जंसा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा कपरफोरवा में संचालित शराब की दुकान इन दिनों शासन के नियमों की धज्जियां उड़ा कर संचालित की जा रही है। वही पर देखा जाए तो सुबह के समय उसी रास्ते से बच्चे अपने स्कूल के लिए निकलते हैं। फिर भी शासन के द्वारा शराब की दुकान खुलने एवं बंद होने की एक निश्चित समय सीमा भी निर्धारित की गई है इसके बावजूद भी ग्रामसभा कपरफोरवा में स्थित शराब की दुकान का खुलने का कोई समय निर्धारित ही नहीं है मिली जानकारी के अनुसार देखने को मिला की कपरफोरवा स्थित मालती देवी के नाम से अनुज्ञापित देशी शराब की दुकान एकदम सुबह ही सात बजे ही खोल दी जाती है ये क्रम हमेशा दुकान खोलना बंद करना जारी रहता है । और ग्राहकों को शराब बेची जाती है। देखा जाए तो यहां तक कि दुकानदार रास्ते में ही ग्राहकों को शराब उनके हाथ में पकड़ा देते हैं जो कि अधिकतम मूल्य से अधिक मे बेच देते हैं।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir