UP पंचायत चुनाव के पहले चरण के 9 जिलों के 20 पोलिंग बूथों पर 21 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान, हिंसा करने वालों पर लगेगा NSA
उत्तर प्रदेश के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 के प्रथम चरण के 18 जनपदों में हुए मतदान में 9 जनपदों के 20 पोलिंग बूथों पर 21 अप्रैल को पुनर्मतदान होगा. राज्य निर्वाचन आयोग ने यह फैसला संबंधित जनपदों के जिला निर्वाचन अधिकारियों एवं तैनात प्रेक्षकों की संस्तुति के आधार पर लिया है. राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने यह जानकारी दी.
जिन 9 जिलों के 20 पोलिंग बूथ पर पुनर्मतदान होने हैं, उनमें प्रयागराज के सोरांव विकास खण्ड के एक मतदान केन्द्र पर, जनपद आगरा के विकास खण्ड फतेहाबाद के रिहावनी ग्राम पंचायत एवं विकास खण्ड जगनेर के चन्दसौरा के अन्तर्गत मतदान केन्द्र में और जनपद जौनपुर के विकास खण्ड जलालपुर के पुरेव ग्राम पंचायत में दो पोलिंग बूथों पर पुर्नमतदान कराने के निर्देश दिये गये हैं. इसी प्रकार जनपद रामपुर के शाहाबाद विकास खण्ड के 2 एवं स्वार विकास खण्ड के एक, जनपद हरदोई के विकास खण्ड हरपालपुर के मोल्हनपुर ग्राम पंचायत के एक पोलिंग बूथ पर, जनपद कानपुर नगर के विधनू विकास खण्ड में एक पोलिंग बूथ पर पुर्नमतदान कराने की अनुमति दी गयी है.
इसके अलावा जनपद रायबरेली के विकास खण्ड राही के एक पोलिंग बूथ, विकास खण्ड महराजगंज के दो पोलिंग बूथ, विकास खण्ड के हरचन्दपुर के एक पोलिंग बूथ तथा जनपद झांसी के विकास खण्ड मोठ के 2 पोलिंग बूथों सहित जनपद अयोध्या के विकास खण्ड मिल्कीपुर एवं सोहावल के एक पोलिंग बूथ एवं विकास खण्ड बीकापुर के 2 पोलिंग बूथों पर पुर्नमतदान कराने के निर्देश दिये हैं.
वहीं पहले चरण के मतदान के दौरान जमकर हिंसा भी हुई थी. हालात ये हुए थे कि पोलिंग बूथों पर हमला करके मतपेटियां तक लूट ले गए थे. पंचायत चुनाव में हुई हिंसा को लेकर पुलिस बेहद सख्त दिखाई दे रही है. जिन लोगों ने पंचायत चुनाव में हिंसाऔर हंगामा किया उनपर पुलिस कड़ी कार्रवाई करने जा रही है. हिंसा के बाद पुलिस ने 50 ऐसे लोगों को चिह्निन्त किया है जिन पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाही की जाएगी. इसके अलावा जिन लोगों का पाबंद किया गया था और वो हिंसा में शामिल रहे हैं उनकी रकम का भी जब्तीकरण होगा. पुलिस ने ऐसे तमाम लोग चिह्नित किये हैं जिनकी धन राशि का जब्ती करण होना है. तकरीबन एक करोड़ रुपये की रकम की जब्ती करण के लिए पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है.