रोहनिया विधायक ने दिव्यांग जनों को उपकरण व ट्राई साइकिल किया वितरण
विधायक ने मतदाता जागरूकता रैली को झंडी दिखाकर किया रवाना
रोहनिया- विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर शुक्रवार को दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित अमरावती पुरुषोत्तम राज्य की बहुउद्देशीय दिव्यांग विकास संस्थान खुशीपुर में शुक्रवार को जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी राजेश कुमार मिश्र की देखरेख में मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह ने क्षेत्र के लगभग 100 दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल, 10 व्हीलचेयर, 10 ब्रेल किट, एम,आर किट 15 ,स्मार्ट केन 10, कान की मशीन15, वैशाखी 30 ,छढ़ी 10 दिव्यांग जनों को वितरण किया। कार्यक्रम के दौरान बेसिक शिक्षा विभाग के सर्व शिक्षा अभियान के दौरान छात्रों द्वारा खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसमें जनपद के 8 विकास खंड क्षेत्रों एवं नगर क्षेत्रों के दिव्यांग बच्चों ने प्रतिभाग किया। इसके अलावा आयोजित मतदाता जागरूकता रैली को मुख्य अतिथि सुरेंद्र नारायण सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर संस्था के प्रभारी नरेंद्र राय बचपन डे केयर के समन्वयक रमेश सिंह ,बेसिक शिक्षा विभाग के समन्यवक त्रिलोकी शर्मा, अरविंद पटेल ,मनोवैज्ञानिक प्रदीप सिंह ,विशेष शिक्षक सौरव सिंह ,विशेष शिक्षिका व्यवसायिक प्रशिक्षक सहित कर्मचारी एवं दिव्यांगजन व उनके अभिभावक उपस्थित रहे।
UP 18 NEWS से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट