एक वारंटी गिरफ्तार
करमा सोनभद्र (सेराज अहमद )
करमा थाना से 30 जुलाई को एक वारंटी शशिकांत तिवारी पुत्र उमाशंकर निवासी ग्राम विरहुलीया थाना करमा सोनभद्र वारंटी को विरहुलिया से गिरप्तार किया गया संबंधित मुकदमा नंबर 244/2020 धारा 128 सीआरपीसी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु रवाना किया गया। उक्त आशय की जानकारी कर्मा थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने दी है।