Friday, August 29, 2025

एक वारंटी गिरफ्तार

एक वारंटी गिरफ्तार

करमा सोनभद्र (सेराज अहमद )

करमा थाना से 30 जुलाई को एक वारंटी शशिकांत तिवारी पुत्र उमाशंकर निवासी ग्राम विरहुलीया थाना करमा सोनभद्र वारंटी को विरहुलिया से गिरप्तार किया गया संबंधित मुकदमा नंबर 244/2020 धारा 128 सीआरपीसी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु रवाना किया गया। उक्त आशय की जानकारी कर्मा थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने दी है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir