सापेक्षित फाउंडेशन ने जरूरत मंदो को बितरित किया कम्बल
सोनभद्र
सदर बिकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय बघुआरी में बुद्धवार को ग्राम प्रधान शकुन्तला देबी तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य नंग्गू के उपस्थित में सापेक्षित फाउंडेशन के तरफ से जरूरत मंदो बृद्ध जनों को पड़ रही कड़ाके की ठंड के मद्देनजर 101कम्बल बितरित किया गया उक्त अवसर पर फाउंडेशन के डायरेक्टर संजय सिंह पंकज पाठक सुरेश अग्रहरि रबिन्द्र कुमार कृष्णानंद चौबे तथा बिद्यालय के प्रधानाध्यापक अरूण देव पाण्डेय रीना बैश्य सुधा सहायक अध्यापक सहित गाँव के बिशिष्ट जन उपस्थित रहे !
UP 18 NEWS से चन्द्रमोहन शुक्ला की रिपोर्ट