आमंत्रण पत्र
सेवा में,
प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, व सोशल मीडिया।
आप सभी मीडिया बन्धुओं को अवगत कराना है कि दिनांक 21 फरवरी 2025 राईपुर धर्मलक्ष्मी जनसेवा ट्रस्ट के कन्यादान अभियान के द्वारा 15 बेटियों का सर्वजाती सामूहिक विवाह महोत्सव में कन्यादान होने जा रहा है l सुबहत 10:30 बजे से शाम 5.00 तक संजय मोटल रिसॉर्ट एयरपोर्ट रोड, वाराणसी में आयोजन किया जा रहा है।
आप सभी मीडिया बंधुओ से आग्रह है कि उपरोक्त दिनांक, स्थान, समय को संज्ञान में लेते हुए समारोह स्थल पर उपस्थित रहकर वर वधु को आशीर्वाद प्रदान करे , इस समारोह को मीडिया द्वारा लोगों तक पहुंचा कर देश को सामूहिक विवाह के प्रति जागरूक करे।
प्रार्थी
धर्मेन्द्र एल. शर्मा
संस्थापक अध्यक्ष
राईपुर धर्मलक्ष्मी जनसेवा ट्रस्ट