Friday, August 29, 2025

मार्ग दुर्घटना मे चार घायल

मार्ग दुर्घटना मे चार घायल

मीरजापुर अहरौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मार्ग दुर्घटना मे आज शुक्रवार को समय करीब छः बजे चार लोग घायल हो गए प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना अहरौरा क्षेत्रान्तर्गत जसवा पेट्रोल पम्प के पास मोटरसाइकिल सवार श्यामू पुत्र पग्गल व वंशराज निवासीगण ईश्वरपुर थाना चुनार की अचानक रास्ते में गाय आ जाने से दुर्घटना हो गई । जिससे मोटरसाइकिल सवार घायल हो गए , सूचना पर थाना अहरौरा पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर एम्बुलेंस की मदद से ट्रामा सेंटर वाराणसी भिजवाया गया है,वही आज शुक्रवार को समय करीब सवां छः बजे थाना अहरौरा क्षेत्रान्तर्गत कन्हईपुर ग्राम के पास मोटरसाइकिल सवार लगभग पैंतीस वर्षीय राजकुमार विश्वकर्मा पुत्र लाखू विश्वकर्मा लगभग पच्चीस वर्षीय वीरेन्द्र यादव पुत्र पप्पू यादव व लगभग बत्तीस वर्षीय सुक्खू बिन्द पुत्र स्व0लड्डू निवासी रामपुर भुईली थाना अदलहाट सामने मोटरसाइकिल सहित पैदल जा रहे एक व्यक्ति से टकरा गए और घायल हो गये । जिसकी जानकारी इलाकाई पुलिस को भी हुई जिस पर सूचना पर थाना अहरौरा पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज हेतु सीएचसी अहरौरा भिजवाया गया । जहां चिकित्सकों द्वारा सुक्खू बिन्द को बेहतर इलाज हेतु ट्रामा सेंटर वाराणसी हेतु रेफर कर दिया गया तथा अन्य दोनो को उपचारोंपरान्त स्थित सामान्य होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है, थाना अहरौरा पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की गई

नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के आरोप मे दो गिरफ्तार

मीरजापुर कोतवाली देहात की पुलिस द्वारा नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने व दुष्कर्म करने के आरोप मे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा पुलिस के अनुसार थाना कोतवाली देहात,पर बीते लगभग दो माह पूर्व दिनांकः 26.जुलाई को कोतवाली देहात क्षेत्रांतर्गत निवासिनी एक महिला द्वारा नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना कोतवाली देहात पर मु0अ0सं0-143/2022 धारा 363,504,506 भादवि बनाम कृष्ण कुमार आदि चार नफर पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की पुलिस अधीक्षक ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए बालिका की सकुशल बरामदगी करायें जाने हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज शुक्रवार को उप निरीक्षक काशी सिंह मय पुलिस बल द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना कोतवाली देहात पर पंजीकृत मु0अ0सं0-143/2022 धारा 363,376,504,506,120बी भादवि व ¾ पॉक्सो एक्ट से सम्बन्धित आरोपी कृष्णा प्रसाद पुत्र बडकू पुत्र हरिशंकर निवासी लखौली नेवढ़िया घाट थाना कोतवाली देहात को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय व उसके पश्चात जेल भेजा गया तथा पुलिस के अनुसार अपहृता को पूर्व में बरामद किया जा चुका है ।

थाना जिगना पुलिस द्वारा शांति भंग की आशंका में पांच जुआरियों का किया गया चालान

जुआ खेलने के आरोप मे पांच गिरफ्तार

मीरजापुर थाना जिगना क्षेत्र में जुआ खेलने के सम्बन्ध में पांच गिरफ्तार पुलिस के अनुसार एक वीडियों वायरल हुआ था जिसका संज्ञान पुलिस अधीक्षक ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा लेते हुए क्षेत्राधिकारी लालगंज को जांचकर नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे । उक्त निर्देश के अनुक्रम में क्षेत्राधिकारी लालगंज-परमानन्द कुशवाहा द्वारा थाना प्रभारी जिगना के नेतृत्व में टीम गठित कर क्षेत्र में सतर्क दृष्टि रखते हुए जुआ के खेल पर पूर्णतः प्रतिबन्ध लगाते हुए जुआरियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु लगाया गया था कि आज शुक्रवार को उप निरीक्षक सच्चिदानन्द राय मय पुलिस बल द्वारा जुआ खेलने व हार जीत की बात को लेकर आपस में वाद-विवाद करने वाले 05 जुआरियों -श्याम बहादुर पुत्र रामरक्षा निवासी हरगढ़ थाना जिगना -भोला निषाद पुत्र दयाऱाम निवासी मिश्रपुर थाना जिगना, 3-अजय सिंह पुत्र शम्भू नाथ सिंह निवासी भिलगौर थाना जिगना, 4-सनी उल्ला पुत्र रज्जब अली निवासी करनीभांवा थाना जिगना , 5-शिवम पाण्डेय पुत्र तीर्थराज पाण्डेय निवासी भौरूपुर आजगना थाना जिगना को शांति भंग की प्रबल सम्भावना को देखते हुए मौके से गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई ।

आकाशीय विजली गिरने से व्यक्ति की मौत परिजनो कोहराम मचा

मीरजापुर लालगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत आज शनिवार को सायंकाल आकाशीय विजली गिरने से एक व्यक्ति की दुखद मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना लालगंज क्षेत्रांतर्गत ग्राम दिघुली में आकाशीय बिजली गिरने से लगभग अट्टहाइस वर्षीय रमेश पाल पुत्र स्वर्गीय श्यामा पाल निवासी दिघुली थाना लालगंज गंभीर रूप से घायल हो गया जिसपर परिजन द्वारा घायल को इलाज हेतु जिला अस्पताल ले जाया गया जहां पर डाक्टरो द्वारा मृत घोषित कर दिया गया । जिसपर परिजनो मे कोहराम मच गया और इस दौरान उक्त घटना की जानकारी इलाकाई पुलिस को भी हुई जिस पर उक्त सूचना पर थाना लालगंज पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की गई ।

 

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir