हाईटेंशन तार की से झुलसने से पेंटर की हुई मौत
रोहनिया-अखरी पुलिस चौकी क्षेत्र के अवलेशपुर में बुधवार को मकान में पेंटिंग करते समय हाईटेंशन तार की चपेट में आने से लगभग 40 वर्षीय रामप्यारे नामक पेंटर का मौके पर ही मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक रामप्यारे निवासी पतारी, रोहतास बिहार का रहने वाला था जो विगत कुछ दिनों से वाराणसी में किराए के मकान में रहकर पेंटिंग का काम करता था। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अखरी चौकी इंचार्ज अमित यादव के साथ मे उप निरीक्षक ओपी यादव ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा।