Friday, August 29, 2025

केकराही ग्राम पंचायत में हुआ ग्राम पंचायत समाधान दिवस का आयोजन।

केकराही ग्राम पंचायत में हुआ ग्राम पंचायत समाधान दिवस का आयोजन।
छाया रहा आवास, शौचालय, वरासत का मुद्दा।
सोनभद्र (विनोद मिश्र)
विकास खंड करमा अंतर्गत ग्राम पंचायत केकराही के पंचायत भवन पर ग्राम समाधान दिवस का आयोजन खंड विकास अधिकारी करमा के अध्यक्षता में किया गया !
ग्राम समाधान दिवस पर मुख्य रूप से आवास दिलाये जाने तथा समर सेबल /बोर की मांग ग्रामीणों द्वारा की गयी !कुछ ग्रामीणों ने शिकायत किया कि मनरेगा में कार्य करने के बाद छः छः महीने बीत जाने के बाद भी मजदूरी का भुगतान नहीं हुआ है !ग्रामीणों ने कोटेदार पर राशन न देने का आरोप भी लगाया परन्तु कोटेदार की अनुपस्थित के कारण समाधान नही हो सका वही मृतक के परिजनों ने कहा कि मृत्यु के काफी दिन ब्यतीत होने के बाद भी वरासत नहीं की गयी है मृतक पन्ना,जय श्री, कैलाश, अनिल कुमार मिश्रा, के परिजनों ने बताया की मृत्यु के एक वर्ष बाद भी लेखपाल द्वारा वरासत नही की गयी लेखपाल से निवेदन करते -करते हम सभी थक गये लेखपाल की मंशा समझ मे नही आ रही है अब तक वरासत क्यों नही की गयी लेखपाल बताने को तैयार नही है जिससे सभी विकास कार्य अवरुद्ध पड़े हुए है ! ग्रामीणों की समस्या के समाधान के लिए खंड विकास अधिकारी ने आश्वस्त किया कि बहुत जल्द ‌ समस्या का समाधान किया जायेगा !इस मौके पर ग्राम प्रधान राम चन्द्र प्रजापति ,ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अखिलेश यादव ,लेखपाल संतोष दूबे ,ग्राम रोजगार सेवक कमलेश कुमार के अलावा सफाई कर्मचारी राजेश ,पारवती ,रामकेश ,रामकुमार एवं ग्रामीण उपस्थित रहे !

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir