चिरईगाँव बीकापुर।
जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर नल योजना के तहत पर्वतपुर बीकापुर गांव में लगाए गए पेयजल नलकूप की सोलर पैनल से जुड़ी सभी बैटरियां अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गईं। इससे गांव की पेयजल आपूर्ति गुरुवार से पूरी तरह ठप हो गई है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
नलकूप पंप ऑपरेटर पवन कुमार सिंह ने इस चोरी की लिखित सूचना चौबेपुर थाने में दी है। गांव के लोगों का कहना है कि पानी की सप्लाई रुकने से उन्हें रोजमर्रा के कामों में काफी दिक्कतें आ रही हैं।
नलकूप के संचालन की जिम्मेदारी संभाल रही कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएनटी) के अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को जल्द आपूर्ति बहाल करने का आश्वासन दिया जा रहा है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। जब इस बाबत एलएनटी के अपर अभियंता से सवाल किया गया तो उन्होंने बैटरियां चोरी होने की बात स्वीकार की, लेकिन चोरी गई बैटरियों की संख्या और कीमत बताने से परहेज़ करते नजर आए। उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि जल्द ही सप्लाई बहाल कर दी जाएगी।
ग्रामीणों ने मांग की है कि प्रशासन जल्द से जल्द दोषियों को पकड़कर सख्त कार्रवाई करे और पेयजल आपूर्ति फिर से शुरू की जाय