डॉक्टरेटअवॉर्ड से सम्मानित हुए आचार्य मुकेश
दक्षिण अफ्रीका में स्थित,माइल्स नेतृत्व विश्वविद्यालय के द्वारा मानद डॉक्टरेट उपाधि से सम्मानित किया गया विश्वविद्यालय के कुलपति, के रवि आचार्या जी द्वारा यह मानद डॉक्टरेट उपाधि भारत के सात लोगों को प्राप्त हुई , जिसमे सनातन और ज्योतिष के क्षेत्र में सेवा करने वाले आचार्य मुकेश तिवारी जी को, 1 लाख मन्दिर के जीर्णोधार का संकल्प लेना ही नही अपितु कर दिखाने वाले रमन त्रिपाठी जी को, एग्रीकल्चर के क्षेत्र में आनंद जी को ,स्मिता जी को, और सेवा के क्षेत्र में कार्य करने वाले राकेश विश्वकर्मा जी को दिया गया , कुलपति रवि आचार्या ने बताया यह सम्मान किसी भी क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले व्यक्ति को मिलता है , आचार्य मुकेश ने बताया यह सम्मान मेरा नही यह सम्मान तो मेरे माता पिता का है, यह सम्मान तो सनातन है, यह सम्मान तो ज्योतिष जगत का है किसी भी सम्मान को प्राप्त करने के बाद और भी आप की ऊर्जा आप का उत्साह और आप की जिम्मेदारी बड़ जाती है, आचार्य शुकेश जी ने सभी डॉक्टरेट उपाधि प्राप्त करने वाले को बधाई दी इस कार्यक्रम में साजन सिंह जी, उत्कर्ष श्रीवास्तव, डॉक्टर प्रीति , अविशेक, प्रकाश , हिमांशु , और भी गणमान्य उपस्थित रहे
आशीष सिंह की रिपोर्ट