सांसद द्वारा ब्राह्मण ठाकुरों पर अशोभनीय टिप्पणी निंदनीय- अनिल द्विवेदी
सोनभद्र
अनिल द्विवेदी पू.प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा ‘युथ’ उत्तर प्रदेश ने बहुत ही कड़े लहजे में पकौड़ी लाल की भाषा का बिरोध किये हैं सांसद सोनभद्र पकौड़ी लाल कोल द्वारा सवर्ण ब्राम्हण ठाकुरों को जो भाषा इस्तेमाल किया गया है वह अत्यंत निंदनीय है इसकी जितनी कड़ी निंदा की जाए वह कम है पकौड़ी लाल कोल द्वारा सपा का सांसद रहते हुए भी सवर्णो के प्रति इस प्रकार के भाषा का इस्तेमाल पहले भी किया जा चुका हैं यह सवर्णों को मां बहन की गाली गलौज देना पकौड़ी लाल कोल की अब आदत में शामिल होता जा रहा है जो बिल्कुल ठीक नहीं है मैं किसी भी पार्टी का नेता होने से पहले एक ब्राह्मण हूँ। ब्राम्हण क्षत्रिय युगों से आज तक समाज के पोषक और पालक रहे हैं, और हैं, और हमेशा रहेंगे, ब्राह्मण ठाकुर सदैव से ही सम्पूर्ण समाज को एक साथ,एक जुट करके एक समान भाव से ससम्मान सभी जाति तथा सभी वर्गो को लेकर चलने का काम किये , सार्वजनिक मंच से पकौड़ी लाल कोल द्वारा ब्राह्मण क्षत्रियों के मां बहन को गाली देना यह उसकी मानसिकता को प्रदर्शित करता है कि यह ब्राम्हण ठाकुरों से कितना द्वेश की भावना रखता हैं पकौड़ी लाल कोल द्वारा अपने भाषण में यह भी कहा गया हैं कि वह 12 सिपाही तीन दरोगा को मारा व मरवाया,पीटा व पीटवा हैं और पूरे कि पूरे सवर्ण बस्ती को डायनामाइट लगाकर उणाने तक की बात कही गई, जो बड़ी जांच एजेंसियों से अब जांच कराने का विषय है, यह सांसद पकौड़ी लाल कोल जाति संघर्ष कराना चाहता हैं जो एक तरफ ब्राह्मण ठाकुरों को गाली देकर ललकार रहा है और दूसरी तरफ अपने उन जातियों को ऊंसका रहा है ब्राह्मण क्षत्रियों के खिलाफ में, जिससे आपस मे जाति संघर्ष हो । जिसको हमारा समाज या कोई भी राजनीतिक पार्टियां या समाजिक संगठन स्वीकार नहीं करेगा। मैं शीर्ष नेत्रीत्व व मा.मुख्यमंत्री आदरणीय श्री योगी आदित्यनाथ जी से यह आग्रह व अपेक्षा करता हूं कि इसको तत्काल संज्ञान लेते हुए बिषय की गम्भीरता को समझते हुए किसी बड़ी जांच एंजेसी द्वारा इस वीडियो की फॉरेंसिक जांच करा कर इसकी सच्चाई को जानते हुए, इनके ऊपर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज हो ।
Up 18 news से चंद मोहन शुक्ला की रिपोर्ट