जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में 100 से अधिक विद्यार्थी हुए शामिल
जमुई; बिहार | 17 मई 2025 को ‘ आर्ट ऑफ गिविंग ‘ की 12वीं वर्षगांठ के अवसर पर महाराणा प्रताप युवा संगठन और आर्ट ऑफ गिविंग के संयुक्त तत्वाधान में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ है।
हाल ही में हुए ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ के विषय पर राष्ट्र की ओर अग्रसर विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जिले के 100 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
प्रथम स्थान संदीप कुमार, द्वितीय स्थान सीमा कुमारी, तृतीय स्थान गुंजन कुमारी, चौथा स्थान शशिबाला और पांचवां स्थान अभिनव कुमार ने प्राप्त किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जन-जन तक महिला सशक्तिकरण और भारत की प्रगति की यात्रा सुनिश्चित करना रहा!
✍️ UP 18 NEWS से अखिलेश मौर्या की रिपोर्ट