Friday, August 29, 2025

राजातालाब पुलिस ने किया शराब ठेका व वाहन चेकिंग,

राजातालाब पुलिस ने किया शराब ठेका व वाहन चेकिंग, पैदल गस्त

रोहनिया – ग्रामीण पुलिस अधीक्षक तथा क्षेत्राधिकारी सदर के आदेशानुसार अपराध को नियंत्रण करने तथा क्षेत्र में शादी विवाह को देखते हुए शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से राजातालाब थाना प्रभारी रामाशीष राम ने राजातालाब कस्बा चौकी प्रभारी नंदलाल कुशवाहा व पुलिस टीम के साथ बुधवार को लगभग 8 बजे रात्रि में राजातालाब बीरभानपुर स्थित देसी शराब ठेका का चेकिंग किया। चेकिंग के दौरान शराब ठेका के आसपास तथा सार्वजनिक स्थल पर शराब न पीने के लिए हिदायत दिया। इसके अलावा वाहन चेकिंग तथा राजातालाब, कचनार बाजार में भ्रमण कर पैदल गस्त किया।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir