रोहनिया
औढे
मनरेगा मजदूरों ने एन पी सी आई में आ रही समस्याओं को लेकर उठाई आवाज
मनरेगा मजदूर संगठन का ब्लॉक स्तरीय बैठक मनरेगा मजदूर संगठन काशी विद्यापीठ के नेतृत्व में लोक चेतना समिति के सहयोग से किया गया।
मनरेगा मजदूरों द्वारा अपने अपने पंचायत में मनरेगा की वर्तमान परिस्थिति पर चर्चा करते हुए कहा गया कि मनरेगा में पहले भी काम बहुत कम मिलता था पर अब *एन पी सी आई* करवाने की बाध्यता हो जाने के कारण जिन मजदूरों को काम कुछ दिन मिल भी जाता था अब उन्हें भी काम नही मिल पा रहा है और एन पी सी आई बार बार बैंक जाने के बावजूद भी नही हो पा रहा है अतः हम मजदूर संगठन की प्रशासन से मांग है कि मनरेगा में काम करने वाले सभी सक्रिय मजदूरों का एन पी सी आई करवाया जाय। इस मांग को लेकर काशी विद्यापीठ ब्लॉक पर ब्लॉक दिवस के दिन जाने पर सहमति बनी ।कार्यक्रम में देलहना,माधोपुर, रामपुर,बंदेपुर बेटाबर, विशोखर ग्राम पंचायत से रामकिशन,सुरेंद्र,धीराजी, किरन,साधना समेत दर्जनों मजदूरों की भागीदारी व लोक चेतना समिति से शर्मिला,प्रियंका,रचना की भागीदारी रही कार्यक्रम का संचालन बिंदु व धन्यवाद ज्ञापन रामकिशुन ने किया