जन विश्वास यात्रा से पूर्व खुटहन में फाड़ दी गई भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों की होल्डिंग
ब्यूरो- नीरज कुमार खुटहन जौनपुर
मामला जौनपुर जिले के शाहगंज विधानसभा क्षेत्र के खुटहन का है जहां पर कल भारतीय जनता पार्टी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का कार्यक्रम ग्राम विकास इंटर कॉलेज के पीछे मैदान में होना है जिसको लेकर यहां के कार्यकर्ताओ, भावी प्रत्याशियों तथा समर्थकों के द्वारा खुटहन चौराहे के विभिन्न प्रमुख स्थानों पर छोटी बड़ी होर्डिंग लगाई गई थी जिसको बीती रात में अज्ञात शरारती तत्वों के द्वारा चुन-चुन कर मात्र भारतीय जनता पार्टी की होल्डिंग फाड़ दी गई जिसको लेकर भावी प्रत्याशी वेद आनंद ओझा से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि यह ओछी मानसिकता तथा पूर्वाग्रह से ग्रसित लोगों की की गई कारगुजारी है, और यह प्रदर्शित करती है कि विपक्षी भारतीय जनता पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता व जनसमर्थन से से हताश होकर ऐसी ओछी हरकतों को अंजाम दे रहे हैं। समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए ओझा जी ने कहा कि लोकतंत्र में जो इस प्रकार का वातावरण पैदा कर रहे हैं ओ समाज के शत्रु है । बल्कि जनता लोकतंत्र में राजा होती है। ओझा जी का आरोप है कि एक विशेष समुदाय के द्वारा ऐसे घृणित कार्य को अंजाम दिया जा रहा हैं। जो अत्यंत निंदनीय है बताते चलें कि यहां विजय सिंह विद्यार्थी, पूर्व ब्लाक प्रमुख रमेश सिंह तथा वेदा नंद ओझा जैसे तमाम बड़े-बड़े पार्टी के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों की होल्डिंग फाड़ी गई है। जिससे पार्टी के कार्यकर्ता तथा समर्थकों में काफी नाराजगी है।