Friday, August 29, 2025

बेलाही ग्राम में श्री हनुमान जी की हुई मुर्ति स्थापित घोरावल- राम अनुज धर द्विवेदी

बेलाही ग्राम में श्री हनुमान जी की हुई मुर्ति स्थापित
घोरावल- राम अनुज धर द्विवेदी

करमा ब्लॉक के बेलाही ग्राम में विगत 11 अप्रैल से साप्ताहिक श्री हनुमान जी की प्राणप्रतिष्ठा
कार्यक्रम की कड़ी में शुक्रवार को प्रभु श्री हनुमान जी का पूजन अर्चन, मंडप प्रवेश, जलाधिवास, अन्नाधिवास, कुटिरवास, पुष्पाधिवास, शैयाधीवास, के बाद आज हनुमंत लाल की प्रतिमा का सभी संस्कार पूरा कराते हुये, नगर भ्रमण शोभायात्रा निकाली गई।, जिसमे हजारों की संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित हुए और प्राणप्रतिष्ठा का कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया। तत्पश्चात हवन व आवाहित देवतावो का विसर्जन भंडारे का प्रसाद वितरण किया गया। शाम 7 बजे से महाराज के मुखारबिंद से श्री राम जी के पावन चरित्र का वर्णन किया गया। महाराज जी ने कहा श्री राम जी जब लंका पर विजय प्राप्त कर अयोध्या आ रहे थे। सबसे पहले हनुमान जी अयोध्या में पधारते है। जहाँ पे नंदीग्राम में छोटे भाई भरत जी नन्दीग्राम में सर के बराबर गढ्ढा में बैठे हुये थे। राम जी के वियोग में, हनुमान जी ने बिप्र वेश में आ कर भगवान के आने का समाचार सुनाया। भरत जी ने हनुमान जी को हृदय से लगाया और कहा कि हे हनुमान जी इस संदेश के बदले कोई वस्तु नही दी जा सकती। इस कार्यक्रम के आयोजक तेजस्वी मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष संतोष पाण्डेय व प्रबंधक इन्दिरा चरण पाण्डेय, कमला प्रसाद पाण्डेय, रामअनुज धर द्विवेदी, चंद्रमणि पाण्डेय, श्यामनारायण पाठक, धीरेन्द्र जायसवाल, राजेश मिश्रा, अभय कांत दुबे, राजेन्द्र पाठक, डॉ सुरेश पाण्डेय, रमेश पाण्डेय, अवधेश पाण्डेय, साधु ,बिनोद विश्वकर्मा,श्यामसुंदर, पन्ना,राजन,गोबिन्द, रामचंद्र, राकेश पाण्डेय,राजेन्द्र पाठक,जय सिंह,आदि लोग उपस्थित रहे

Up18news se chandramohan Shukla ki report

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir